तिरुवनंतपुरम , नवंबर 11 -- म्यांमार के एक साइबर-धोखाधड़ी केंद्र से 14 मलयाली नागरिकों को मुक्त कराया गया है।

म्यावाडी स्थित कुख्यात केके पार्क साइबर अपराध केंद्र से भागने के बाद थाईलैंड से दिल्ली लाए गए 578 भारतीयों में कुल 15 मलयाली नागरिक शामिल थे।

पहली उड़ान से पहुंचे इन भारतीयों में से एक को सोमवार को कोझिकोड हवाई अड्डे पर लाया गया। मुक्त किए गए भारतीयों में 26 महिलाएं को भी छह और 10 नवंबर को थाईलैंड के माई सोट से भारतीय वायु सेना की दो विशेष उड़ानों से दिल्ली के हिंडन एयरबेस पहुंचाया गया था।

गौरतलब है कि पीड़ितों को फर्जी नौकरी के प्रस्तावों के जरिए फंसाया गया था और उन्हें ऑनलाइन घोटाले, जुआ धोखाधड़ी, धनशोधन, प्रेम संबंध धोखाधड़ी और निवेश जाल जैसे साइबर अपराधों में शामिल अवैध कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित