बरेली , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में बरेली की एक अदालत में 28 अक्टूबर को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की वर्चुअल पेशी होगी।
मुख्य न्यायिक मजेस्ट्रेट (सीजेएम) अलका पांडे की अदालत में तौकरी रजा के खिलाफ चल रहे मामलों में रिमांड पेशी (वर्चुअल) 28 अक्टूबर को होगी। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) लवलेश सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
मौलाना इन दिनों फतेहगढ़ जेल में है। मौलाना तौकीर के अलावा 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में ही 39 लोग व्यक्तिगत तौर पर पेश होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित