लखनऊ , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार भाजपा विधायक दल के नेता चयन के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बिहार चुनाव के सह प्रभारी श्री मौर्य को भाजपा ने बुधवार को होने वाली विधायक दल के नेता चयन की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
भाजपा की तरफ़ से जारी की गई सूची के मुताबिक़ श्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बिहार चुनाव की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी थी लेकिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित