मुंबई, सितंबर 28 -- अमेरिका में एच1बी वीजा के शुल्क में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण बीते सप्ताहत शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के बयान और वृदह आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी।

एमपीसी की बैठक 29 सितंबर से शुरू होगी और 01 अक्टूबर को बयान जारी किया जायेगा। घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए इस बार नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े 29 सितंबर को और विनिर्माण क्षेत्र के लिए पीएमआई के आंकड़े 01 अक्टूबर को जारी होने वाले हैं। वैश्विक कारकों के साथ इन तीनों कारकों का प्रभाव निवेश धारणा पर पड़ेगा।

घरेलू शेयर बाजारों के लिए पिछला सप्ताह विस्मरणीय रहा। सेंसेक्स 2,199.77 अंक (2.66 प्रतिशत लुढ़ककर) 80,426.46 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 672.35 अंक यानी 2.65 फीसदी की गिरावट में सप्ताहांत पर शुक्रवार को 24,654.70 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एच1बी वीजा के शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर इसे एक लाख डॉलर करने का आदेश जारी किया है। एच1बी वीजा कंपनियों को अमेरिका में किसी खास विशेषज्ञता वाले कार्यबल की कमी की स्थिति में उसे अस्थायी रूप से विदेशियों को लाने की अनुमति देता है। अधिकतर भारतीय और दूसरे देशों की आईटी कंपनियों के अमेरिका स्थिति कार्यालय में ज्यादातर विदेशी लोग की कार्यरत हैं। इस आदेश से आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट रही।

मझौली और छोटी कंपनियों का और भी बुरा हाल रहा। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक सप्ताह के दौरान कुल 4.40 फीसदी और स्मॉल कैप-100 सूचकांक 5.10 फीसदी टूट गया।

सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों में साप्ताहिक गिरावट देखी गयी। टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 9.43 प्रतिशत टूटा। टीसीएस में 8.51 फीसदी, ट्रेंट में 7.84 फीसदी, इंफोसिस में 5.95 फीसदी, एशियन पेंट्स में 5.72 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.44 फीसदी की गिरावट रही।

टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल सनफार्मा और टाइटन से शेयर चार से पांच फीसदी के बीच टूटे। अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल और बजाज फिनसर्व में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावटरही। आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के।

मात्र तीन कंपनियों के शेयर साप्ताहिक बढ़त में रहे। मारुति सुजुकी का शेयर 2.49 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का 1.57 प्रतिशत और एलएंडटी का 1.50 प्रतिशत चमका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित