नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी अंकित (25) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने आज बताया कि एक अक्टूबर की सुबह गाजीपुर स्थित शिव मंदिर के पास एक राहगीर से मोबाइल झपटने की शिकायत मिली थी। बाइक सवार आरोपी मोबाइल छीनकर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल बाइक 30 सितंबर को पांडव नगर से चोरी की गई थी।
इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की अगुवाई में टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर सूचना विकसित की और आरोपी को एक अक्तूबर शाम 5:30 बजे त्रिलोकपुरी इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में अंकित ने स्वीकार किया कि उसने मोबाइल ताहिर नामक व्यक्ति को बेच दिया है। उसने बताया कि वह मौज-मस्ती और खर्चे पूरे करने के लिए झपटमारी और बाइक चोरी करता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित