जालंधर , दिसंबर 25 -- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने गुरुवार को क्रिसमस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
यहां मिशन कंपाउंड चर्च तथा चर्च ऑफ साइंस एंड वंडर्स, गांव खांबड़ा में क्रिसमस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोहों में शामिल होते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें आपसी प्रेम, सद्भावना, दया तथा दूसरों को माफ करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिया गया शांति और मानवता का संदेश सभी को हमेशा मानवता की भलाई तथा सेवा के लिए प्रयत्न करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
श्री भगत ने कहा कि ऐसे अवसर न केवल भाईचारे की साझ को मजबूत करते हैं बल्कि समाज को मानवता की सेवा भावना के प्रति प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने लोगों को प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिखाये मार्ग पर चलकर आपसी भाईचारा, साझ तथा एक-दूसरे के हमदर्द बनने का आह्वान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित