मोहाली , नवंबर 15 -- पंजाब में मोहाली के साथ लगते बनूड़ क्षेत्र में पुलिस ने कार की तलाशी लेने के दौरान फरार हुए हरियाणा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस ने एक हरियाणा नंबर की कार को नियमित जांच के दौरान रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में सवार युवक बैग देखे जाने पर फरार हो गये।

पुलिस के अनुसार, नाका प्वाइंट पर जांच चल रही थी, तभी यह कार रोकी गयी। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें एक संदिग्ध बैग नज़र आया। इससे पहले कि पुलिस बैग की जांच कर पाती, कार सवार अचानक गाड़ी भगा ले गये। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा शुरू किया।

करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा पीछा बनूड़ के आसपास के गांवों तक जारी रहा, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर सभी तीनों युवकों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किये गये हैं, लेकिन तीनों हरियाणा के निवासी हैं।

कार से बरामद बैग की जांच में एक अवैध पिस्तौल मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पहले से इन आरोपियों की गतिविधियों पर शक था और आशंका थी कि वे किसी आपराधिक काम में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित