मोहाली , दिसंबर 05 -- पंजाब के मोहाली के एसएएस नगर में पुलिस थानों के भीतर लंबे समय से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को हटाने की तैयारी शुरू हो गई है।

पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में दो बार सार्वजनिक नोटिस जारी कर वाहन मालिकों से अपने वाहन वापस लेने की अपील की थी लेकिन बड़ी संख्या में वाहन अब भी थानों में खड़े हैं। इसके बाद अब इन वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

यातायात पुलिस उपाधीक्षक करनैल सिंह ने जानकारी दी कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के तहत सभी थानों में जगह घेर रहे पुराने और अनुपयोगी वाहनों को हटाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि दो बार सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बावजूद कई वाहन मालिक सामने नहीं आए। अब पुलिस अदालत से आवश्यक आदेश लेकर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित