मोहाली , दिसंबर 05 -- पंजाब में मोहाली पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मार्च से नवंबर 2025 के बीच 4,36,395 ई-चालान जारी किए हैं। ये चालान उन्नत ऑनलाइन निगरानी प्रणाली और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जारी किए गए, जिससे यातायात नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) करनैल सिंह के अनुसार, इन ई-चालानों से पुलिस को छह करोड़ 23 लाख 75 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
डीएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि पहले रेड लाइट जंप करने की घटनाएं अधिक होती थीं, जिसके कारण कई गंभीर हादसे सामने आते थे। अब सीसीटीवी आधारित ऑनलाइन मॉनिटरिंग और ई-चालान प्रणाली लागू होने के बाद इन घटनाओं में कमी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि मोहाली में सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ काटे गए हैं। वहीं, रेड लाइट जंप करने के मामलों में पिछले महीनों की तुलना में गिरावट देखने को मिली है, जो यातायात नियमों के प्रति लोगों में बढ़ती जागरूकता का संकेत है।
श्री सिंह ने अपील की कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों का पालन न केवल चालान से बचाता है, बल्कि अनमोल ज़िंदगियों को भी सुरक्षित रखता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित