मोहाली , नवंबर 15 -- पंजाब में मोहाली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमंदीप सिंह हांस और पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) नवनीत सिंह माहल के निर्देशों के तहत ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) करनैल सिंह द्वारा जुगाड़ू रेहड़ियों और मॉडिफाई वाहनों की विशेष जांच की गयी। जांच के दौरान जिन वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए संशोधित किया गया था या उन्हें जुगाड़ू रेहड़ियों में बदला गया था, उनके खिलाफ यातायात नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गयी।
ट्रैफिक अधिकारियों और सभी कर्मचारियों को यह भी निर्देश जारी किये गये हैं कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति जुगाड़ू रेहड़ी का उपयोग करता पाया जाये तो उसके खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की जाये। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि इस प्रकार के वाहन सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं और भविष्य में कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित