मोहाली , दिसंबर 05 -- पंजाब के मोहाली में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आसपास के गांवों के सरपंच और पंचों ने प्रशासन द्वारा लिए गए उस फैसले का कड़ा विरोध जताया, जिसके तहत करीब 14 गांवों को नगर निगम में शामिल किया जा रहा है।
सरपंचों ने कहा कि यह निर्णय गांवों के हितों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम में शामिल किए जा रहे गांवों में विकास कार्यों, टैक्सों और अधिकारों को लेकर पहले ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में गांवों की पहचान और स्वायत्तता को खत्म करने वाला यह कदम किसी भी तरह उचित नहीं है।
सरपंचों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे आने वाली 10 दिसंबर को पक्का मोर्चा लगाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित