नयी दिल्ली , नवम्बर 02 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की आड़ में 10 साल तक घोटाला करने का आरोप लगाया है।
श्री सचदेवा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्लीवासी ने अरविंद केजरीवाल सरकार को दस साल आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की आड़ में बड़े घोटाले करते देखा है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सड़कों पर पोर्टा केबीन बना कर या "आप" वोलेनटियरस से अनाप -शनाप किराये पर कमरे लेकर खोले गये मोहल्ला क्लीनिक मात्र आधे दिन खुलने वाले ओपीडी केन्द्र थे जिन्हे केजरीवाल सरकार ने घोटालों का माध्यम बनाया।
उन्होंने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिकों में से अधिकांश में डॉक्टर तक नहींं होते थे। कंपाउंडर क्लीनिक चलाते थे और इनमें कहीं भी किसी भी रोग जांच की सुविधा तक नहीं थी।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी ने समय- समय पर देखा कि कैसे यह मोहल्ला क्लीनिक केवल एक ही फोन नम्बर से पंजीकृत मरीज देखने और उनकी नकली जांच का शुल्क वसूलते थे।
उन्होंने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिक में नियुक्त अधिकांश कर्मी हेल्थ सेवा के लिए प्रशिक्षित भी नहीं थे। इनकी नियुक्ति किसी प्रशासनिक व्यवस्था अनुसार नहीं हुई थी और लगभग सभी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे।
उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब दिल्लीवासियों को मोहल्ला स्तर पर इलाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त श्री केजरीवाल ने इन मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित