मानपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 930 पर नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 81 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसका बाजार मूल्य लगभग Rs.20,000 बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले में चलाए जा रहे 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक व्यक्ति बजाज सी.टी. 110 मोटर साइकिल पर कहगांव भर्रीटोला की ओर से अवैध गांजा लेकर मानपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 930 पर शिवलोक मंदिर से पहले पुलिया के पास नाकाबंदी की।
कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति मोटर साइकिल की टंकी पर बोरी रखे हुए आता दिखा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की।
आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार धलाने (35) निवासी जबकसा, थाना मानपुर) बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.081 किलोग्राम (दो किलो इक्यासी ग्राम) गांजा जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार धलाने को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित