मोहला-मानपुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ जिला पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति सजग करने के लिए शुक्रवार को दो गांवों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। थाना चिल्हाटी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी और थाना मोहला क्षेत्र के ग्राम भोजटोला में आयोजित इन कार्यक्रमों में कुल मिलाकर लगभग 130 ग्रामीणों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, सिम स्वैपिंग, एटीएम कार्ड धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड और मुले अकाउंट के माध्यम से होने वाली ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की अपील की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,"हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाना है। अक्सर तकनीकी जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों को सतर्क और सशक्त बना रहे हैं।"कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, सचिव और स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दोनों थानों के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस ने बताया कि यह अभियान जिले के अन्य गांवों में भी जारी रखा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित