हैदराबाद , अक्टूबर 31 -- तेलंगाना मंत्रिमंडल के शुक्रवार को हुए विस्तार में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को शामिल किया गया।

राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को राज्यपाल जीश्नु देव वर्मा ने उन्हें राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे।

श्री अजहरुद्दीन रेवंत रेड्डी मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय के पहले मंत्री होंगे। तेलंगाना में लगभग 21 महीने पुराने रेवंत रेड्डी मंत्रिमंडल का यह दूसरा विस्तार है। इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ, मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 16 हो गयी है। तेलंगाना विधानसभा में 119 विधायक हैं।

श्री अजहरुद्दीन को अभी विभाग आवंटित नहीं किया गया है। वह 2023 में तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन भारत राष्ट्र समिति के उम्मीदवार से पराजित हो गये थे। वह उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित