पटना , अक्टूबर 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुये मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर पासवान को राजद का आधिकारिक समर्थन दिये जाने की घोषणा की है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि रविशंकर पासवान, पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र हैं और वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

इस समर्थन की घोषणा के बाद रविशंकर पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से भेंट कर राजद नेतृत्व के प्रति आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वह पार्टी की नीति और सिद्धांतों के अनुरूप काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित