नोएडा , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 58 पुलिस द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग,चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से और निशानदेही से छीने हुए तथा चोरी किए गए 52 मोबाइल फोन, और चोरी व स्नैचिंग की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं दो चाकू बरामद किए।

पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार सरगना सहित चारों स्नैचरों के द्वारा क्षेत्रों में अंजाम दिए गए वारदातों की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों स्नैचर शातिर बदमाश हैं जो रेकी कर चोरी करते हैं, तथा राह चलते राहगीरों के मोबाइल हाथों से छीन कर फरार हो जाते हैं,ये सभी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घूमते फिरते रहते थे, जहां ये राह में चलते वक्त फोन पर बात करने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं, जिसके बाद फोन पर बात कर रहे व्यक्ति का फोन छीनकर मौके से फरार हो जाते हैं, इनके ज्यादातर ऐसे शिकार व पीड़ित हैं जो घर के बाहर टहलते हुए फोन पर बात कर रहे होते थे या कंपनी से छुट्टी के बाद रस्ते चलते मोबाइल फोन पर बात कर रहे होते थे, इसके साथ ये गिरोह मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर सोसाइटी के घरों व पीजी की रेकी किया करते थे।

जहां पर गिरोह के चारों सदस्य संगठित होकर योजना बनाकर उन घरों पेइंग गेस्ट, मकानों से मोबाइल और लेपटॉप जैसे कीमती सामानों की चोरी करते है। चोरी किए गए मोबाइल फोन को गिरोह के सरगना जिसकी मोबाइल फोन रिपेयर की दुकान है जिसके द्वारा उन सभी चोरी के फोन के लॉक तोड़कर तथा फोन के पार्ट्स को अलग जरूरत मंद ग्राहकों को ऊंचे और सस्ते दामों में बेचकर कर पैसे कमाते थे,और चोरी किए हुए जिन फोन के लॉक तोड़ दिए जाते थे,ये उन्हें अधिकतर दिल्ली के चोर बाजार में बेच दिया करते थे, इसके अलावा गिरोह द्वारा कुछ मोबाइल फोन को डीमांड अनुसार अलग अलग क्षेत्रों में ग्राहकों को बेच देते थे। बेचे गए फोन और पार्ट्स से अर्जित पैसों को ये चारों आपस में बराबर बांट लिया करते और अपने अपने जरूरतों को पूरा करते थे।

पुलिस द्वारा पकड़े गए गिरोह के कब्जों और निशानदेही से बरामद 52 मोबाइल फोन में से 12 मोबाइल फोन मिले जो नोएडा के अलग अलग थानों में चोरी से संबंधित मुकदमें पंजीकृत पाए गए हैं, जिन्हें शातिर चोर स्नैचर गिरोह के सदस्यों द्वारा नोएडा के औद्योगिक इकाई क्षेत्रों में स्थित कंपनियों के कर्मचारियों सोसाइटियों, सेक्टरों के निवासियों से छीने गए हैं।

पुलिस द्वारा स्नैचर गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है तथा इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित