भरतपुर , नवम्बर 06 -- राजस्थान में धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में कुर्रेंदा गांव में मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोकने पर नाराज 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतक विष्णु (13) को मोबाइल फोन पर 'फ्री फायर' गेम खेलने की लत पड़ गयी थी। बुधवार रात जब उसके पिता राजवीर ने उसे गेम खेलने से रोका तो वह नाराज होकर कमरे में बंद हो गया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग खाना खा रहे थे, इसलिए किसी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गये तो वह कमरे में फंदे से लटका मिला। इस पर उसे फंदे से उतारकर परिजन उसे सैंपऊ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान सुबह विष्णु की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित