सोनीपत , अक्टूबर 13 -- हरियाणा के सोनीपत जिले में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन की चोरी के बाद बैंक खाते से 80 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।

पीड़ित ओमवीर ने रात को सोने के दौरान फोन चार्जिंग में लगाया था। पीड़ित ने थाना राई में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओमबीर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव भरूगढ़ का रहने वाला है। वह वर्तमान में समित कॉलोनी बीसवां मील में रहता है। सुबह करीब छह बजे वह अपने कमरे में सो रहा था। उस दौरान कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन (ए16 मॉडल) चार्ज पर लगा हुआ था, जिसमें सिम नंबर 9671426591 डला हुआ था।

ओमबीर के अनुसार, जब वह उठा तो मोबाइल फोन गायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था।

ओमबीर ने बताया कि फोन चोरी होने के बाद वह अपने गांव मथुरा चला गया था। कुछ दिन बाद जब उसने अपने स्टेट बैंक खाते को चेक किया तो उसमें से 80 हजार रुपए यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए कटे हुए पाए गए। उसका कहना है कि जिसने मोबाइल चोरी किया, उसी ने खाते से रुपए भी निकाल लिए। ओमबीर ने पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत मिलने के बाद पीएसआई नरेंद्र थाना राई ने सिपाही अमित के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। पुलिस ने मौके पर हालात की तस्दीक की।

थाना राई पुलिस ने ओमबीर की शिकायत पर मुकदमा बीएनएस की धारा के तहत दर्ज किया है। मुकदमे की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और मजिस्ट्रेट के पास भेज दी गई है।

पुलिस का कहना है कि मामले में साइबर जांच भी की जाएगी ताकि खाते से निकाली रकम का सुराग मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित