नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कॉल करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीन पर उसका नाम डिस्प्ले करने की सुविधा (सीनैम) अनिवार्य करने के बारे में दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया विभाग को सौंप दी है।

डीओटी और ट्राई दोनों इस सुविधा को शुरू करने के पक्ष में हैं। जब यह सुविधा शुरू की जायेगी तो आपके मोबाइल या डिस्प्ले स्क्रीन वाले लैंडलाइन के रिसीवर के स्क्रीन पर कॉलर का नाम भी दिखेगा। ट्राई द्वारा की गयी अनुसंशाओं पर डीओटी के अधिकतर सुझावों को नियामक ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस सुविधा को डिफॉल्ट बनाने या पूरक बनाने को लेकर दोनों के बीच असहमति है।

ट्राई ने मंगलवार को बताया कि डीओटी ने इसे डिफॉल्ट सुविधा बनाने का सुझाव दिया है जबकि नियामक ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों का हवाले देते हुए इसे पूरक सुविधा के तौर पर लागू करने की बात कही है। ट्राई ने कहा था कि जो ग्राहक चाहते हैं सिर्फ उन्हें ही यह सुविधा प्रदान की जानी चाहिये। वहीं डीओटी की राय है कि यह सुविधा सभी के लिए बिना मांगे उपलब्ध होनी चाहिये और ग्राहक चाहे तो यह सुविधा हटाने के लिए वह अनुरोध कर सकता है।

अन्य अनुशंसाओं में ट्राई ने कहा है कि एक निश्चित तिथि तय की जानी चाहिये जिसके बाद देश में बिकने वाले सभी हैंडसेट पर सीनैम की सुविधा उपलब्ध हो। उसने कहा है कि पहले सीनैम का एक स्थानीय सेवा क्षेत्र में परीक्षण किया जाना चाहिये और बाद में उसका विस्तार किया जाना चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित