नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- उत्तर दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार तड़के मोबाइल टॉवर से कीमती उपकरण लूटकर भाग रहे बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी। घायल कर्मचारी को उसके साथियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने वारदात के सिलसिले में हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल कर्मचारी की पहचान सहारनपुर निवासी नितिन के रूप में हुई है। वह अपने साथियों बलिस्टर कुमार और कपिल के साथ नरेला में किराए पर रहता है। तीनों एक निजी कंपनी में पिछले दस साल से बतौर टेक्नीशियन कार्यरत हैं।

घटना आज तड़के करीब 3:30 बजे की है, जब कंपनी इंजीनियर ने उन्हें फोन कर बताया कि सेक्टर-7, पॉकेट-10, डीडीए पार्क, बालाजी अपार्टमेंट और जल बोर्ड ऑफिस के पास स्थित मोबाइल टॉवर का उपकरण बंद हो गया है। इसके बाद तीनों कर्मचारी बाइक से मौके पर पहुंचे।

साइट पर उन्होंने दो अज्ञात व्यक्तियों को टॉवर से रिमोट रेडियो यूनिट निकालकर ले जाते हुए देखा। जब उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उनमें से एक ने गोली चला दी, जो नितिन को लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से लूटे गए उपकरण के साथ फरार हो गए।

सहकर्मी कपिल और बलिस्टर ने तुरंत नितिन को नरेला स्थित एसआरएचसी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। नरेला थाना पुलिस ने बलिस्टर कुमार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित