विजयवाड़ा , अक्टूबर 30 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार राज्य को चक्रवात 'मोंथा' के कारण 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

श्री नायडू ने गुरुवार को अमरावती स्थित सचिवालय में अधिकारियों के साथ मोंथा से हुई तबाही की समीक्षा की। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार चक्रवात के कारण कुल 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कृषि क्षेत्र को 829 करोड़ रुपये, बागवानी को 39 करोड़ रुपये, जल क्षेत्र को 1,270 करोड़ रुपये, सड़क एवं भवन निर्माण को 2,079 करोड़ रुपये और सिंचाई विभाग को 207 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित