रायपुर , अक्टूबर 28 -- दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने मोन्था चक्रवात का असर अब छत्तीसगढ़ पर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार 28 और 29 अक्टूबर को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और बस्तर जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान हवाओं की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो कुछ इलाकों में 80 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। आसमान में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। दिनभर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रायपुर में 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बेलगहना में 3 सेमी, जबकि पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को तेज़ हवाओं और भारी वर्षा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं किसानों को खेतों में रखी फसल और मवेशियों की सुरक्षा के उपाय करने की अपील की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित