मनामा (बहरीन) , अक्टूबर 30 -- भारतीय कुश्ती दल के मोनी और जयवीर सिंह ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।
लड़कों के 55किग्राम फ्रीस्टाइल डिवीजन में मुकाबला कर रहे जयवीर सिंह ने बुधवार को फाइनल में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के निमेश दुलंजना और कंबोडिया के फान चान ओउ डोम पर 10-0 की शानदार जीत दर्ज करने के बाद कड़े क्वार्टर फाइनल में ईरान के यासीन जारेजादेह को क्राइटेरिया के आधार पर हराया। सेमीफाइनल में, जयवीर सिंह ने कजाकिस्तान के इब्राहिम यस्ककबेक को 5-0 से हराया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में जापान के यामातो फुरुसावा के खिलाफ 6-2 की जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मोनी ने भी लड़कियों के फ्रीस्टाइल 57किग्राम वर्ग ने भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय पहलवान ने सेमीफाइनल में चीन की जियाओहान जू को 8-0 से हराया और फाइनल में किर्गिस्तान की सेजिम कुरमानबेकोवना जोल्डोशबेकोवा को टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
गौरव पुनिया ने लड़कों के 65किग्राम वर्ग में प्रभावित किया लेकिन फाइनल में हार गए। उन्हें ईरान के मोर्तेला हाजी मोल्लामोहम्मदी से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।
लड़कियों के 69 किग्रा वर्ग में, अश्विनी विश्नोई, जो अपनी सामान्य 65 किग्रर डिवीजन से ऊपर मुकाबला कर रही थीं, फाइनल में चीन की झाओ मिन से 10-3 से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित