नयी दिल्ली , नवम्बर 05 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हेंराज्य में दो बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री सरमा ने मंगलवार शाम श्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा," असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।"श्री सरमा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,"आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने उन्हें असम के लोगों को दो प्रमुख परिवर्तनकारी परियोजनाएं समर्पित करने के लिए आमंत्रित किया है। गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे का नया टर्मिनल और नामरूप में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास। आभारी हूं कि मोदी जी ने अपनी सहमति दे दी है। हम उनकी यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"इन परियोजनाओं में गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल और नामरूप में 10 हजार 601 करोड़ रुपये की लागत से बने अमोनिया-यूरिया संयंत्र का उद्धटन शामिल है।

श्री सरमा ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने का औपचारिक निमंत्रण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित