नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानूनी सहायता की पहुंच बढाने के लिए आठ नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि कानूनी सहायता की पहुंच बढाने के लिए शनिवार को उच्चतम न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन का श्री मोदी उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा तैयार सामुदायिक मध्यस्थता प्रशिक्षण मॉड्यूल का शुभारंभ करने के साथ वहां मौजूद जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित