नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के सूरत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे।
रेलवे की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति बताया गया है कि श्री मोदी 15 नवंबर को गुजरात का दौरे पर रहेंगे और सुबह लगभग 10 बजे सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रेलवे के अनुसार यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है और देश के हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के युग में प्रवेश का प्रतीक है।
रेलवे ने बताया है कि एमएएचएसआर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 352 किलोमीटर गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। यह भारत के परिवहन बुनियादी ढांचे में एक परिवर्तनकारी कदम है।
रेलवे ने कहा है कि यह निर्माण पूरा होने पर बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगी। बुलेट ट्रेन अंतर-शहर यात्रा तेज़, आसान और अधिक आरामदायक बनाएगी। इस परियोजना से पूरे गलियारे पर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित