नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेलों 2030 का मेजबान शहर घोषित किये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए देशवासियों और खेल जगह के लोगों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम देश में जश्न मनाया, सोशल मीडिया मंच पर पर पोस्ट में लिख, "बहुत खुशी है कि भारत ने शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की बोली जीत ली है! भारत के लोगों और खेल इकोसिस्टम को बधाई। यह हमारा सामूहिक कमिटमेंट और खेल भावना है जिसने भारत को ग्लोबल स्पोर्टिंग मैप पर मजबूती से जगह दिलाई है।"उन्होंने कहा, "वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ, हम इन ऐतिहासिक खेलों को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं। ट्वीट में कहा गया, "हम दुनिया का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"उल्लेखनीय है कि आज शाम राष्ट्रमंडल खेलों ( सीजीएफ) की ओर जारी अधिकारिक बयान में गुजरात के अहमदाबाद को 2030 में होने वाले इस खेलों की मेजबानी की घोषण की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित