कोलकाता , नवंबर 22 -- पश्चिम बंगाल में 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आगामी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में राज्य का दौरा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने के तौर पर देखा जायेगा।

पार्टी की बंगाल इकाई ने 13 या 14 दिसंबर को हुगली जिले के आरामबाग में रैली करने की इजाज़त के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया है। इसके अलावा भी शुक्रवार को हुई पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक के बाद तैयारियों में तेज़ी आ गई है। इस बैठक में इशारा दिया गया था कि श्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के कई बड़े नेता दिसंबर से बंगाल के कई दौरे शुरू करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित