मुंबई , अक्टूबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मुंबई उपनगर स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में वैश्विक समुद्री सीईओ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सतत समुद्री विकास और नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर आधारित पाँच दिवसीय भारत समुद्री सप्ताह का उद्घाटन किया था। सम्मेलन का उद्देश्य भारत को एक वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में स्थापित करना है।

श्री मोदी सम्मेलन में बंदरगाह अवसंरचना को मजबूत करने, हरित नौवहन पहलों और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं पर चर्चा का नेतृत्व करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी के आगमन के बाद मुंबई यातायात पुलिस ने जोगेश्वरी गोरेगांव क्षेत्र में अस्थायी यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं, जो 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित