कोलकाता , जनवरी 08 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री के भी एक आधिकारिक कार्यक्रम के तहत जिले का दौरा करने की संभावना है, जिसके दौरान वे कई केंद्र सरकार की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे।

मालदा दक्षिण भाजपा के संगठनात्मक अध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा, "प्रस्तावित राजनीतिक रैली शाहपुर के पास नित्यानंदपुर में आयोजित होने की संभावना है। मालदा संभाग के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पार्टी नेताओं और समर्थकों को जुटाने की तैयारी पहले से ही चल रही है।"श्री गांगुली ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की जरूरतों के अनुसार पार्टी के पास दो और विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "अंतिम फैसला वही लेंगे। एक बार स्थान फाइनल हो जाने के बाद हम अंतिम व्यवस्था करना शुरू करेंगे।"इससे पहले 20 दिसंबर को, प्रधानमंत्री को नदिया जिले के राणाघाट में मतुआ समुदाय को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं पहुँच सके। तब प्रधानमंत्री को दमदम हवाई अड्डे पर अपने विमान से ही वर्चुअल संबोधन करना पड़ा था।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "पिछली बार प्रधानमंत्री का एक घंटे का कार्यक्रम घटकर सिर्फ 18 मिनट रह गया था। यह बंगाल के लोगों के लिए एक नुकसान था। हमें उम्मीद है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। राज्य के लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए उत्सुक हैं।"इस बीच, भाजपा का राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम, 'परिवर्तन संकल्प सभा' सभी जिलों में जारी है। इसमें सांसदों और विधायकों सहित वरिष्ठ नेता जिला और जमीनी स्तर पर बैठकें कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य 10 जनवरी को सिलीगुड़ी के पास एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी जिलों के पार्टी नेताओं और समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित