एकता नगर , अक्टूबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को यहां 150 रुपये का स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी कियाश्री मोदी ने इस अवसर पर 1220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमें सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इसे सरदार पटेल के बचपन के साहस, एक बेईमान शिक्षक का विरोध, मातृ शोक के बावजूद अदालत में बहस जारी रखना, अहमदाबाद और बारडोली आंदोलन, तिलक-गांधीजी मिलन, जूनागढ़, हैदराबाद, कश्मीर आदि रियासतों का भारत में विलय, उत्साही गीत 'न देंगे धान, न ही देंगे लगान' के साथ खूबसूरती से मंचित किया गया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी और सैन्यकर्मी उपस्थित थे।

श्री मोदी ने इस अवसर पर यहां जिन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 367.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भारत के शाही राज्यों का संग्रहालय, 140.45 करोड़ रुपये की लागत से आगंतुक केंद्र, 90.46 करोड़ रुपये की लागत से वीर बालक उद्यान, 27.43 करोड़ रुपये की लागत से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ट्रैवलर का विस्तार, 23.60 करोड़ रुपये की लागत से खेल परिसर, 22.29 करोड़ रुपये की लागत से 24 मीटर एकता नगर कॉलोनी रोड, 12.50 करोड़ रुपये की लागत से जेट्टी विकास, 3.48 करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बैरक, 12.50 करोड़ रुपये की लागत से शूलपाणेश्वर मंदिर के पास जेटी कार्य, 12.85 करोड़ रुपये की लागत से वर्षा वन शामिल है। इसके साथ ही श्री मोदी ने 25 ई-बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 56.33 करोड़ रुपये की लागत से बने स्टाफ क्वार्टर, 303 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बिरसा मुंडा भवन, 54.65 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (फेज-1), 20.72 करोड़ रुपये की लागत से सतपुड़ा प्रोटेक्शन वाल एवं रिवरफ्रंट, 18.68 करोड़ रुपये की लागत से वामन वृक्ष वाटिका (बोनसाई गार्डन), 8.09 करोड़ रुपये की लागत से वॉकवे (फेज-2), 5.55 करोड़ रुपये की लागत से एप्रोच रोड, 5.52 करोड़ रुपये की लागत से ई-बस चार्जिंग डिपो, 4.68 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट बस स्टॉप (चरण-2), 3.18 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड, 1.48 करोड़ रुपये की लागत से बांध प्रतिकृति और गार्डन, 1.09 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एसबीबी गार्डन का भी उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित