नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 24 साल पूरे होने पर कहा कि वह बिना थके, बिना रुके सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नए आयाम स्थापित करते हुए भारत के निर्माण के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज संवैधानिक प्रमुख के रूप में 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। 24 साल पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जनसेवा की शपथ ली थी और आज तक प्रधानमंत्री के तौर पर ये क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी बिना थके, बिना रुके सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ नए भारत के निर्माण के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। आज देश के गरीब, किसान, युवा और महिला सभी वर्गों का समग्र विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। यह देश की नारी शक्ति का विकास ही है कि वो ड्रोन दीदी भी हैं, एयरफोर्स पायलट भी हैं और जीविका दीदी भी हैं। उनका विस्तार हर जगह हो रहा है। देश की युवा शक्ति नए-नए अवसर जैसे स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी की अगुवाई में जो डिजिटल भारत बना है, आज उसकी सराहना पूरी दुनिया करती है। आधार कार्ड, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के अंतर्गत बने 95 करोड़ स्मार्टफ़ोन और सभी के लिए आधार कार्ड की उपलब्धता इसका प्रमाण हैं। डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित