नयी दिल्ली , जनवरी 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम 'मन की बात' में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के लोगों की कहानी साझा की जिन्होंने जलाशयों को पुनर्जीवित कर और पेड़ लगाकर सूखाग्रस्त क्षेत्र को फिर हरा-भरा कर दिया है।
श्री मोदी ने बताया कि आंध्र-प्रदेश का अनंतपुर क्षेत्र सूखे की गम्भीर समस्या से जूझता रहा है। वहां की मिट्टी, लाल और बलुई है। इसके कारण लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। यहां के कई क्षेत्रों में लंबे समय तक बारिश नहीं होती है। कई बार तो लोग अनंतपुर की तुलना रेगिस्तान में सूखे की स्थिति से भी कर देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित