PM Modi expresses condolences as 42 Umrah pilgrims killed in Saudi Arabia Bus Crashनयी दिल्ली 17 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के मदीना में हुए सड़क हादसे में भारतीयों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

मक्का से मदीना जा रही तीर्थयात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकरा गयी, जिसके कारण कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गये ज्यादातर लोग तेलंगाना के निवासी थे।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।" उन्होंने कहा कि जब यह दुर्घटना हुई, तब बस मक्का से मदीना जा रही थी। रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना के समय ज़्यादातर यात्री सो रहे थे।

वहीं, विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुँचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"विदेश मंत्री कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित