नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

श्री मोदी ने राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ को भारत की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का दिव्य उत्सव बताते हुए बुधवार को भारत और विदेश के असंख्य राम भक्तों की ओर से भगवान श्री राम के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन किया और देशवासियों को अपनी असीम शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने सदियों पुराने संकल्प के ऐतिहासिक रूप से पूरा होने का स्मरण करते हुए कहा कि भगवान श्री राम की कृपा और आशीर्वाद से लाखों भक्तों की पांच शताब्दियों की पवित्र मनोकामना पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि राम लला फिर से अपने भव्य निवास में विराजमान हैं और यह वर्ष अयोध्या में धर्म ध्वज और राम लला की प्रतिष्ठा द्वादशी के गौरव का साक्षी है। श्री मोदी ने पिछले महीने इस धर्म ध्वज की पुण्य स्थापना का अवसर मिलने को अपना परम सौभाग्य बताया।

उन्होंने कामना की कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की प्रेरणा से प्रत्येक नागरिक के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना गहरी हो। उन्होंने कहा कि ये मूल्य समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सशक्त आधार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित