नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के फलौदी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है और मृतकों परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "राजस्थान के फलौदी ज़िले में हुए एक हादसे में जान-माल की हानि से दुखी हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित