नयी दिल्ली , दिसंबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई के भांडुप में हुए एक दर्दनाक बस हादसे पर शोक व्यक्त किया। इस हादसे में एक बेस्ट बस ने राहगीरों को कुचल दिया, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर करते हुए कहा, "मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।"गौरतलब है कि सोमवार रात मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक बेस्ट बस के राहगीरों को कुचल देने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना रात करीब 10:05 बजे स्टेशन रोड पर हुई, जिसके बाद आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस चालक संतोष सावंत को हिरासत में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित