गांधीनगर , जनवरी 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री मोदी का आगमन होते ही उपस्थित नागरिकों ने तिरंगा लहराकर 'जय सोमनाथ, जय सोमनाथ नरेन्द्रभाई को जय सोमनाथ' के नाद के साथ मेट्रो स्टेशन को भक्तिमय बना दिया। मेट्रो स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और उनका ढोल बजाकर और शहनाई की धुन के साथ भव्य स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर स्वयं चलकर नगरजनों के पास गए और उनका अभिवादन स्वीकार किया तथा नागरिकों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी मौजूद रहे।
मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग के निदेशक श्री आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि अहमदाबाद-गांधीनगर, मेट्रो रेल का लोकार्पण अक्टूबर-2022 में अहमदाबाद में किया गया था। बाद में, सितंबर-2024 में प्रधानमंत्री ने मोटेरा से सेक्टर-1 तथा जीएनएलयू और गिफ्ट सिटी तक की मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण किया था। आज श्री मोदी के करकमलों से बाकी बचे फेज-2 के 7.8 किलोमीटर लंबे और 7 मेट्रो स्टेशनों को कवर करने वाली मेट्रो रेल का उद्घाटन किया गया।
फेज-1 में दैनिक 35 हजार यात्री मेट्रो रेल में यात्रा करते थे, आज फेज-1 और 2 सहित अहमदाबाद-गांधीनगर को जोड़ने वाले स्टेशनों के बीच रोजाना लगभग 1.60 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं, जो 60 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित