पटना, सितंबर 26 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के शासन के दौरान बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध और आतंक के राज को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य की महिलाओं से आह्वान किया कि वे पूरी दृढ़ता के साथ ऐसी भ्रष्ट ताकतों को परास्त करें।

श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने परिदृश्य को बदल दिया और राजद शासन के भ्रष्ट और असुरक्षित वातावरण से बिहार को मुक्त कराया।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करते हुए और 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित करते हुए उनके लिए कल्याणकारी योजनायें जारी रखने का आश्वसन दिया।

श्री मोदी ने बिहार के पुराने और वर्तमान शासन के अंतर को उजागर करते हुए कहा कि राजद शासन के दौरान "लालटेन राज" में व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार ने महिलाओं को सबसे ज़्यादा कष्ट सहने पर मजबूर कर दिया था। महिलाएं डर से घरों से बाहर नही निकलती थी और उनका समग्र विकास रुक गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित