नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोकप्रिय नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , " सामाजिक न्याय के प्रतीक और जनसेवा के प्रति समर्पित बिहार के लोकप्रिय नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित और शोषित समुदायों के कल्याण के लिए कार्य किया। राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।"उल्लेखनीय है कि आज श्री पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि है। श्री पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष थे। वह नौ बार लोकसभा के तथा दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित