, Oct. 9 -- नयी दिल्ली 09 अक्टूबर वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर उन्हें गाजा शांति योजना की प्रगति तथा बंधकों की रिहाई पर बधाई दी।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बात की है।

उन्होंने कहा, " राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फ़ोन किया। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।"उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित