नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता दल यू के प्रमुख नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और भाजपा नेताओं सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। प्रधामंत्री ने नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं को भी बधाई दी है।

श्री मोदी ने केन्द्र के अनेक मंत्रियों के साथ गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार तथा अन्य नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

बाद में श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में सभी नेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा," श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। वे एक कुशल और अनुभवी प्रशासक हैं। राज्य में सुशासन का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। नए कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा ," श्री सम्राट चौधरी जी और श्री विजय सिन्हा जी को बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनने पर बधाई। दोनों नेताओं ने लोगों की सेवा करने के लिए ज़मीनी स्तर पर बहुत काम किया है। उन्हें शुभकामनाएं।"एक अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा , " बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। यह एक शानदार टीम है, जिसमें समर्पित नेता हैं जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित