नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की गुटनिरपेक्षता और सामरिक स्वायत्तता की विदेश नीति को गहरी चोट पहुंचाई है।
श्री खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि श्री मोदी का नारा था, " मैं देश नहीं झुकने दूंगा, लेकिन आज जो कुछ भी हो रहा है, वह इसके बिलकुल उल्टा है। दो ताज़ा उदाहरणों में पहला है कि पांच साल से चीनी कंपनियों पर लगा प्रतिबंध हटाया जा रहा है। गलवान में भारतीय वीर सैनिकों ने जो आहुति दी, उनके बलिदान का अपमान तो मोदी जी ने पहले ही चीन को 'क्लीन चिट' थमाकर किया था। "अब चीनी कंपनियों के लिए 'लाल कार्पेट' बिछाकर, वह यह दिखा रहे हैं कि उनकी 'लाल आंख' में चीनी 'लाल रंग' कितना गहरा है।
उन्होंने कहा कि दूसरा उदाहरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का है जो रोज़ाना भारत को रूस से आने वाले तेल पर टिप्पणी को लेकर है। श्री ट्रम्प रोज टिप्प्णी कर रहे हैं लेकिन श्री मोदी इस पर चुप हैं। अपनी नज़रें चुरा रहे हैं। 'सर' वाली बात 'सरेंडर' ज़्यादा दिखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित