गांधीनगर, सितंबर 27 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की बड़ी सौगात दी है।
श्री पटेल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती और गुजरात के चार हजार सहित देश भर में 92 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी टावरों के उद्घाटन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब आदि शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है, तब श्री मोदी ने नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की बड़ी सौगात दी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक 'आत्मनिर्भर भारत अभियान और हर घर स्वदेशी' का जन आंदोलन शुरू हुआ है। स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन से इस अभियान को और अधिक गति मिली है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की टैगलाइन है 'कनेक्टिंग भारत'। यह टैगलाइन प्रधानमंत्री के विजन के बिल्कुल अनुरूप है। देश में पिछले 11 वर्षों में सड़क, रेल, मेट्रो ट्रेन नेटवर्क, हवाई नेटवर्क, इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क और संचार आदि नेटवर्कों में क्रांतिकारी कदम उठाकर 'कनेक्टिंग भारत' को साकार किया गया है। उनके नेतृत्व में भारत ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की सफलता से दुनिया में गौरव हासिल किया है। देश में ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जिनमें भारत आयातक से नियातक बन गया है। डिफेंस, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में अनेक नए आयाम खुले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का टेलीकॉम क्षेत्र भी ऐसे ही 360 डिग्री बदलाव का साक्षी बना है। एक समय था जब दुनिया के देश भारत को टेलीकॉम मार्केट समझते थे, अब भारत ने वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम क्षेत्र में सॉल्यूशन प्रोवाइडर और पार्टनर के रूप में अपना विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने गर्व से कहा कि अब मेड इन इंडिया के बजाय अब 'मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड' की चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण, आंतरिक और दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने का जो संकल्प किया है, वह भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। गुजरात में लगाए गए 4 हजार से अधिक टावरों के चलते 11,000 से अधिक गांवों को 4जी मोबाइल सेवा का लाभ मिलेगा। उनके नेतृत्व में डिजिटाइजेशन से जीवन और अधिक आसान बन गया है। देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ने से डिजिटाइजेशन को गति मिली है और इससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन सरल बन गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी से देश में ही बनी और विकसित की गई टेक्नोलॉजी और वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर-स्वदेशी जन आंदोलन को और अधिक गति देने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश भर में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क को लॉन्च किया। श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से शामिल हुए। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने रजत जयंती वर्ष में श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 हजार से अधिक साइटों सहित 97,500 नई 4जी साइटों का उद्घाटन किया है।
गुजरात में कार्यरत 4 हजार 4जी टावरों में से 600 से अधिक टावर अति दुर्गम और आंतरिक के साथ ही पहाड़ी एवं आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों को भी स्वदेशी 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित