नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुबह के कार्यक्रम 'सुप्रभातम्' की प्रशंसा की।

श्री मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम दिन की शुरुआत सकारात्मक और ताजगी भरी बनाता है। इस कार्यक्रम में योग, भारतीय जीवन शैली और हमारी परंपराओं से जुड़े कई उपयोगी विषय सरल तरीके से दर्शकों तक पहुंचाया जाता है।

उन्होंने कहा कि 'सुप्रभातम्' भारतीय मूल्यों, प्रेरणा और सकारात्मक सोच का सुंदर मिश्रण है, जो लोगों को दिन भर ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने कार्यक्रम के एक खास हिस्से 'संस्कृत सुभाषितम्' का भी उल्लेख किया। जिसके अनुसार, यह खंड भारतीय संस्कृति और विरासत को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को 'संस्कृत सुभाषितम्' को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी साझा किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि दूरदर्शन का सुप्रभातम् कार्यक्रम सुबह-सुबह ताजगी देने वाला है। इसमें योग के साथ भारतीय जीवन शैली के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित