नयी दिल्ली , अक्टूबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से त्योहारों के इस मौसम में स्वदेशी सामानों की खरीद और उपयोग का आह्वान पुरजोर तरीके से दोहराते हुए सोमवार को कहा कि देश भर में ये त्योहार 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव बनने चाहिए।

श्री मोदी ने सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आइए भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें- 'ये स्वदेशी है!' आपने जो खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। "गौरतलब है कि श्री मोदी देश के लोगों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने इस बार स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संदेश में भी कहा था कि इससे देश को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित