नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दोनों देशों के व्यापर संबंधों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने श्री ट्रम्प को फोन कर उन्हें गाजा पट्टी में शांति योजना की सफलता के लिए बधाई दी और भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार समझौते के लिए चल रही वार्ताओं की समीक्षा की।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। इस मुद्दे पर आने वाले हफ्तों में भी निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की गई।"उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार समझौते के न होने के चलते अगस्त के शुरु में भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया था और बाद में रूस से तेल आयात पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए श्री ट्रम्प ने 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी लगा दिया था। प्रधानमंत्री ने इस बीच कहा है कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और छोटे मझौले उद्यमों के हित के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा।

भारत पिछला अमेरिका की व्यापारिक कार्रवाई के बाद श्री मोदी ने ट्रम्प के साथ पहली बार व्यापार को लेकर चर्चा की है। इस दोनों पक्षों के बीच आधिकारिक और मंत्री स्तर पर व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। अमेरिका भारत का मुख्य व्यापारिक भागीदार है और भारत से वहां सालाना करीब 87 अरब डालर के सामान का निर्यात होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित