पटना, सितंबर 28 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान बिहार में आस्था के महापर्व छठ पूजा को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर बनाने की बात कह कर प्रदेश के लोगों का दिल छू लिया है।

श्री जायसवाल ने कहा कि बिहार के लिए छठ लोक आस्था का पर्व है और उसे कोलकाता के दुर्गापूजा की तरह यूनेस्को की सूची में चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए यह खुशी की बात है और छठ महापर्व के यूनेस्को की सूची में शामिल होने से उसे एक वैश्विक पर्व की पहचान मिलेगी।

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान छठपूजा को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल कराए जाने को लेकर केन्द्र सरकार के प्रयासों की चर्चा की और कहा कि ' ऐसा होने के बाद बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ को विश्व पटल पर मजबूत पहचान मिलेगी।

श्री मोदी ने जब छठ पूजा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की चर्चा की तब पटना में बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यालय में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर फैसले का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा बिहार के लोग अभिभूत हैं। छठ महान पर्व है, जहां डूबते सूर्य को पहले अर्ध्य देने के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। अमीर और गरीब सभी छठी मईया के सामने नतमस्तक रहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं उत्तर भारत, अमेरिका, मॉरिसस और कैरिबियन देशों में भी छठ पर्व मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित