नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व भर के सिखों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दीं।
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किए गए एक संदेश में, श्री मोदी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं की कालातीत प्रासंगिकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "श्री गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश शाश्वत ज्ञान के साथ मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे।" करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा की उनकी शिक्षाएं बहुत प्रेरणादायक हैं। उनके प्रकाश पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी दिव्य ज्योति हमारी धरती को सदैव प्रकाशित करती रहे।"सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव जी को उनकी गहन आध्यात्मिक शिक्षाओं एवं सामाजिक न्याय, समानता एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के अथक प्रयासों के लिए याद किया जाता है। उनका सार्वभौमिक संदेश विश्व के सभी धर्मों एवं संस्कृतियों को प्रेरित करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित